अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के एक प्रोफेसर के खिलाफ इसी महाविद्यालय की छात्रा ने मोबाईल पर अश्लील संदेश भेजने और जबरदस्ती बातचीत के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दरगाह थाने के सीआई रमेन्द्र सिंह हाडा ने आज बताया कि इस महाविद्यालय की पीड़ित छात्रा ने वहीं के प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि प्रोफेसर व्हाट्सएप और वीडियो काल के जरिये अश्लील संदेश देकर बातचीत करने के लिए दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर उसे परीक्षा में फेल कराए जाने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर अजमेर का ही रहने वाला है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ धारा 354 एवं आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
नशीली सामग्री के साथ एक आरोपी अरेस्ट
अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने नशे की सामग्री बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह हाडा ने आज बताया कि इस मामले में क्षेत्र के शीशाखान पीर रोड निवासी खलीक अहमद (30) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद की है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर नशीली सामग्री कहां से लाने एवं किसे आपूर्ति करने का पता लगाने का प्रयास कर रही है।