Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केन्द्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर है : डा जयपाल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer केन्द्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर है : डा जयपाल

केन्द्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर है : डा जयपाल

0
केन्द्र सरकार की कथनी और करनी में अंतर है : डा जयपाल

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर कथनी और करनी में अंतर का आरोप लगाया है।

डॉ. जयपाल ने आज एक बयान में कहा कि केंद्रीय बजट में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारत में सभी को निशुल्क टीकाकरण का वादा करते हुए 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था और अब मोदी सरकार अपने वादे से मुकर रही है। वह 18 से 45 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए पैसे मांग रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पैसे देने के बावजूद वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है और विदेशों में इसका निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वैश्विक महामारी के गंभीर मौके पर दलगत राजनीति छोड़कर टीकाकरण, महंगाई, बेरोजगारी एवं अर्थव्यवस्था की कुप्रबंधन के लिए देश से माफी मांगने की मांग की है।

इधर, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के एक धड़े ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें वे मोदी सरकार के कार्यकाल को स्वर्णिम बता रहे हैं।

कांग्रेसजनों ने देवनानी को सलाह दी कि वे देश में हो रहे टीकाकरण के कुप्रबंधन के साथ साथ बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई एवं जीडीपी के आंकड़े देख लें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में बेहतर अर्थव्यवस्था के साथ जीडीपी दस प्रतिशत के आसपास थी और मोदी राज में वर्तमान में यह माइनस 7 प्रतिशत के आसपास है जो कि अपने आप में प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।