Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुख्यमंत्री की चौखट पर जयपुर पहुंचे अजमेर के कांग्रेसी नेता और पार्षद - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer मुख्यमंत्री की चौखट पर जयपुर पहुंचे अजमेर के कांग्रेसी नेता और पार्षद

मुख्यमंत्री की चौखट पर जयपुर पहुंचे अजमेर के कांग्रेसी नेता और पार्षद

0
मुख्यमंत्री की चौखट पर जयपुर पहुंचे अजमेर के कांग्रेसी नेता और पार्षद

अजमेर। नगर निगम अजमेर के कांग्रेसी नेताओं, पार्षदों का शिष्टमंडल गुरुवार को निगम, एडीए से जुडी आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पहुंचा तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी को इस बाबत पत्र सौंपा।

कांग्रेस अन्य पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री के जयपुर में ना होने के कारण उनके ओएसडी देवाराम सैनी को पत्र सौंपकर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नगर निगम व अजमेर विकास प्राधिकरण से जुडी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में बरती जा रही कोताही व अन्य अनेक समस्याओं के समाधान में हो रहे विलंब से अवगत कराया।

पत्र में बताया कि जरूरतमंदों के पट्टे की कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है व यूजर चार्जेज को लेकर भी आमजन खफा हैं। नगर निगम में रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है, इससे कामकाज में गति नहीं आ पा रही। निगम में नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग भी उठाई गई है।

शिष्टमंडल ने पत्र में बताया कि इंडोर स्टेडियम से हटाई गई भारतीय टेबल टेनिस संघ के पूर्व महामंत्री तथा विश्व टेबल टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय मूलचंद चौहान की मूर्ति को पुन: यथोचित स्थापित कराया जाए। चौहान ने पद पर रहते हुए अजमेर में इंडोर स्टेडियम का विभिन्न लोगों से सहयोग लेकर निर्माण कराया था। इस स्टेडियम से कई युवा प्रशिक्ष प्राप्त कर राष्ट्रीय चैंपीयन बने तथा अर्जुन पुरस्कार तक प्राप्त किए। इस स्टेडियम का निगम ने अधिग्रहण कर चौहान की मूर्ति को खंडित कर दिया जिससे खिलाडियों व माली समाज में रोष है।

पार्षदों ने अपने वार्डों में समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा। ओएसडी सैनी ने सभी को आश्वस्त किया कि उक्त समस्त समस्याओं का निराकरण शीघ्र हो जाएगा। शिष्टमंडल में पार्षद हेमंत शर्मा, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, द्रापदी देवी कोली, महेश चौहान, पिंकी बाकोलिया, रणजी सिंह, मनीष सेठी, नकुल खंडेलवाल, काजल यादव, ईश्वर राजोरिया, मोहम्मद वसीम, आरिफ खान, सुनील धानका, कुशाल कोमल, हितेश्वरी टांक, लक्ष्मी बुंदेल, भारत जाटव मुनव्वर खान, नितिन जैन, चंद्रप्रकाश बालोटिया, सुनील कैन, अमित टांक, कवि लोकेश चारण, शाहजहां बीवी, अन्ना जैन हरिप्रसाद जाटव तथा ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान शामिल थे।