अजमेर। राजस्थान में अजमेर में शहर कांग्रेस ने लोकप्रिय किसान नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 19वीं पुण्यतिथि आज ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में मनाई।
अजमेर में बाबूमोहल्ला में स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने दिवंगत राजेश पायलट को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि दिवंगत राजेश पायलट बहुत ही सादगीपूर्ण, मिलनसार कांग्रेसी किसान नेता रहे। उन्हें सदैव देश प्रदेश के विकास के साथ ही किसानों की चिंता रहती थी।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा देशहित एवं किसान हित में किए गए कार्य सदैव प्रेरणा देंगे
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान ने भी दिवंगत नेता पायलट को किसानों का सच्चा हितैषी बताते हुए देश का सच्चा सिपाही बताया और कहा कि दूरसंचार क्रांति में उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस मौके पर कई कांग्रेसियों ने अपने उद्गार व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के प्रसिद्ध कांग्रेस के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राजेश पायलट का 55 वर्ष की उम्र में 11 जून 2000 को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म सभा आयोजित
जयपुर। किसान नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज दौसा स्थित ग्राम भण्डाना में स्मृति स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
प्रार्थना सभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह शेखावत, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा सहित अनेक कांग्रेजसनों ने स्व.पायलट की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया।