Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में महंगाई को लेकर प्रर्दशन में सोशल डिस्टेंस भूली कांग्रेस - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में महंगाई को लेकर प्रर्दशन में सोशल डिस्टेंस भूली कांग्रेस

अजमेर में महंगाई को लेकर प्रर्दशन में सोशल डिस्टेंस भूली कांग्रेस

0
अजमेर में महंगाई को लेकर प्रर्दशन में सोशल डिस्टेंस भूली कांग्रेस


अजमेर।
राजस्थान के अजमेर जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के देशव्यापी आह्वान पर देश में बढ़ती महंगाई के विरुद्ध कांग्रेसजनों ने केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंस तथा धारा 144 की खुलकर धज्जियां उडीं।

अजमेर शहर सहित पुष्कर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, मसूदा, बिजयनगर आदि क्षेत्रों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, बेकाबू महंगाई, आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी, भत्तों में कटौती, खत्म होती नौकरियां आदि मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अधिकांश प्रदर्शन अपने अपने क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर किए गए।

अजमेर शहर में निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में श्रीनगर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के बाहर मुख्य प्रर्दशन किया गया जिसमें कांग्रेसजनों के साथ साथ पूर्व विधायकों, पार्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का झंडा थामे प्रदर्शन किया और महंगाई की मार मोदी सरकार के नारे लगाए गए।

आगरा गेट जयपुर रोड स्थित वर्मा एण्ड कंपनी तथा स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पंप के पास वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व सभापति कमल बाकोलिया, मनीष चौरासिया और अन्य नेताओं के नेतृत्व में धरना दिया। कांग्रेस नेता मुंह पर मॉस्क लगाए हुए दिखे लेकिन जोश में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लापरवाह नजर आए। नेताओं का कहना था कि पेट्रोल और डीजल के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से महंगाई लगातार बढ़ रही है। इस वजह से आम जनता परेशान है।

अजमेर शहर कांग्रेस सेवादल ने अपने अध्यक्ष देशराज मेहरा के नेतृत्व में सेवादल की गणवेश में कचहरी रोड स्थित गुजराती स्कूल के सामने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर मोदी सरकार को कोसा और पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने, रसोई गैस की कीमतें घटाने तथा बेकाबू महंगाई पर अंकुश लगाने की बात की।

पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू कूर्डिया के नेतृत्व में महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर महंगाई कम करने की मांग की।

उधर, कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने कहा कि महंगाई की जननी तो खुद कांग्रेस ही है। जिस पेट्रोल डीजल की कीमतों का विरोध हो रहा है राज्य में इसके लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।