अजमेर। पूर्व केन्दीय मंत्री व किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की जयंती पर सोमवार को कांग्रेसियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए कांग्रेसजनों ने उम्हें याद किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन नै कहा कि किसान परिवार मेँ पैदा हुए पायलट ने राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल किया। वे कहा करते थे कि जबतक गरीब, किसान एवं मजदूरों के बच्चे पढ लिखकरं उन कुर्सियों पऱ नहीं बैठेंगे जो देश की नीतियों को क्रियांवित करती है। तब तक देश की तरक्की संभव नहीं है। उनकी ग़रीब, किसान एवं कांग्रेस के प्रति निष्ठा एबं समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी` कैं सचिव महेन्द्र सिंह रलावता ने कहा कि स्व. पायलट ने किसानों के हितों के लिए अपनाजीवन समर्पित कर दिया। वे सदैव मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, डीसीसी पदाधिकारी कुलदीप कपूर, विष्णु माथुर, प्रताप यादव, श्याम प्रजापति, सोनल मौर्य, राकेश धाबाई, गीता गुर्जर, अतुल अग्रवाल, नीरज यादव समेत अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।