Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : LPG सिलेंडर के बढे दाम के विरोध में कांग्रेस सेवादल का मौनव्रत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : LPG सिलेंडर के बढे दाम के विरोध में कांग्रेस सेवादल का मौनव्रत

अजमेर : LPG सिलेंडर के बढे दाम के विरोध में कांग्रेस सेवादल का मौनव्रत

0
अजमेर : LPG सिलेंडर के बढे दाम के विरोध में कांग्रेस सेवादल का मौनव्रत

अजमेर। कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों व सेवादल के पूर्व पदाधिकारियों ने गुरुवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक गांधी भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमा के सामने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ मौनव्रत रखकर विरोध जताया।

विरोध करने वाले पदाधिकारियों का कहना था कि केन्द्र की मोदी सरकार ने मात्र 15 दिन में ही एक बार फिर घरेलू व कॉमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में क्रमशः 50 रुपए व 36:50 रुपए प्रति सिलेंडर की बेतहाशा वृद्धि कर कोरोना महामारी, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई की मार झेल रही जनता के हितों के साथ कुठाराघात किया है।

कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की फोटो लगा हुआ खाली गैस सिलेंडर भी रखा गया था। कार्यक्रम के प्रारंभ में शैलेन्द्र अग्रवाल व अन्य सेवादल के साथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मौन व्रत कार्यक्रम के बाद कलेक्टर के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को गैस की कीमत कम करने व सब्सिडी पुनः शुरू करने की मांग को लेकर एक पत्र भी भेजा गया। शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्हें याद दिलाया गया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने देश की जनता से बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने सहित कई लोक लुभावने वादे करते हुए आम जनता से उनके पक्ष में मतदान की अपील की थी।

देश की जनता ने उनके वादों पर भरोसा करके उनके हाथ में देश की सत्ता सौंप दी थी, परन्तु केन्द्र में भाजपा सरकार बने साढ़े छह वर्ष बीत जाने के बावजूद देश की जनता को कोई राहत नही मिली है और देश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।

पत्र में देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते माह 27 नवंबर को ही पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने बयान जारी कर कहा था कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निजीकरण के बाद भी उसके उपभोक्ताओं को एलपीजी सब्सिडी मिलती रहेगी। जबकि वास्तविकता यह है कि देश के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मई 2020 से सब्सिडी मिल ही नहीं रही है।

अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के साढ़े छह साल के कार्यकाल में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर लगभग 290 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि हो गई है। साल 2014 में यूपीए सरकार के समय सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की दर 414 रुपए प्रति सिलेंडर थी और अब मोदी सरकार द्वारा प्रति सिलेंडर की कीमत 698 रुपए कर दी है और सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है।

अग्रवाल ने कहा कि मोदी साढ़े छह साल से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद भी महंगाई पर कोई अंकुश नहीं लगा पाई है। केन्द्र सरकार का गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करने व सब्सिडी बंद करने का निर्णय गरीब एवं आमजन विरोधी है।

मौनव्रत कार्यक्रम व कलेक्टर को ज्ञापन पत्र देने वालों में कांग्रेस नेता शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ अशोक सुकरिया, आरिफ खान, नरेश मुदगल, राजीव कच्छावा, उमेश शर्मा, नरेश सोलीवाल, कमल कृपलानी, शमसुद्दीन, हरकेश जगरवाल, विष्णु शर्मा व शरद कपूर आदि मौजूद थे।