Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर शहर कांग्रेस सेवा दल का ध्वज वंदन, पार्षदों का अभिनंदन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर शहर कांग्रेस सेवा दल का ध्वज वंदन, पार्षदों का अभिनंदन

अजमेर शहर कांग्रेस सेवा दल का ध्वज वंदन, पार्षदों का अभिनंदन

0
अजमेर शहर कांग्रेस सेवा दल का ध्वज वंदन, पार्षदों का अभिनंदन

अजमेर। अजमेर शहर कांग्रेस सेवा दल की ओर से हर माह के अं​तिम रविवार को होने वाला ध्वज वंदन कार्यक्रम सुबह आशा गंज सीता गौशाला के पास स्वर्गीय वासुदेव केशव मोतियानी जी गार्डन में आयोजित किया गया।

जिला अध्यक्ष सेवादल एडवोकेट देशराज मेहरा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि मदन नेता ने तिरंगा फहराया तथा उपस्थित सेवादल कार्यकर्ताओं ने ध्वज वंदन किया।

ध्वज वंदन कार्यक्रम के पश्चात दक्षिण ब्लॉक 1 के निर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों रश्मि हिंगोरानी, हितेशवरी टाक, पिंकी बालोटिया तथा सेवादल की पदाधिकारी द्रौपदी कोली तीसरी बार कांग्रेस पार्षद के रूप में निर्वाचित होने पर सेवा दल परिवार की ओर से पूर्व विधायक डॉक्टर राजकुमार जयपाल के मुख्य अतिथि में अभिनंदन व सम्मान किया गया।

सभी पार्षदों को सम्मान स्वरूप श्रीफल भेंट किए गए तथा शॉल ओढ़ाया गया। सेवादल पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से अभिनंद किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जयपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए सरकार की हर योजना जो नगर निगम द्वारा संचालित है उनका लाभ आमजन कार्यकर्ता तक पहुंचाने का कर्तव्य सेवा दल का है।

कांग्रेस पार्टी के जो पार्षद नगर निगम चुनाव में निर्वाचित हुए हैं उनका सहयोग लेकर सेवा दल कार्यकर्ता आम जन को नगर निगम की योजनाओं का फायदा पहुंचाएं। कार्यक्रम में सेवादल कार्यकर्ताओं को उनकी गणवेश के लिए पूर्व पार्षद चंद्रशेखर बालोटिया ने 21000 रुपए, पार्षद रश्मि हिंगोरानीव हितेशवरी टाक ने 11-11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।

नवनिर्वाचित पार्षदों ने भरोसा दिलाया कि सेवादल के कार्यकर्ता निगम संबंधी जो भी कार्य बताएंगे उन्हें निश्चय ही पूरा कराने का प्रयास रहेगा। कांग्रेस सरकार आमजन की भलाई के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का भरपूर फायदा लोगों तक पहुंचना हम सभी की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में हरिप्रसाद जाटव, पूर्व पार्षद सुनील केन, अमित टाक, पीयूष सुराणा, नाथूलाल बावरी, भोरी लाल तुनगरिया, विनोद नकवाल, विनोद गौड़, प्रेम सिंह तंवर, सरवन गुर्जर, हेमराज बरोलिया, स्नेहलता नागोरी, सावित्री देवी, सरोज गहलोत, धीरज बुंदेल, नारायण चौहान, रहमान पेंटर, रामचंद्र गुर्जर, रमेश नायक समेत सेवा दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।