अजमेर। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कलेक्टर अजमेर के मार्फत ज्ञापन प्रेषित कर नीट एवं जेईई मेन्स की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।
निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि नीट की परीक्षा में भारत में 14 लाख परीक्षार्थी 3843 सेंटर पर एवं जेईई मेन्स परीक्षा में 9 लाख परीक्षार्थी मात्र 660 सेंटर पर परीक्षा देंगे जोकि केंद्र सरकार के कोविड-19 की गाइडलाइन केस अनुरूप नहीं है।
उन्होंने बताया कि भारत में 30 लाख से अधिक कोविड-19 संक्रमण पॉजिटिव मरीजों के होने के कारण जेईई मेन्स एवं नीट परीक्षा आयोजित होने पर संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ता जा रहा है, और जब कॉलेज 1 जनवरी 2021 से खुलेंगे तो यह परीक्षाएं 2 महीने के लिए स्थगित कर परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि हाल ही में कर्नाटका का केसीईटी कोमेंट के गुजरात का जुक सेट और यूपी के शिक्षकों की भर्ती में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी और स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर की पालना नहीं की गई।
निवर्तमान महासचिव बंसल ने बताया कि कई प्रदेशों में लॉकडाउन एवं लॉकआउट की स्थिति है तथा सार्वजनिक परिवहन सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है ऐसे में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अधिकांश कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं तो 25 लाख से अधिक परीक्षार्धी कैसे परीक्षा दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार और आसाम में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और वहां के परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ है।
उल्लेखनीय है कि नीट एवं जेईई मेन्स की उच्चतम न्यायालय में सुनवाई वर्चुअल सुनवाई हुई थी वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थियों को एक जगह एकत्रित कर ऑनलाइन एग्जाम करने की बात की जा रही है जोकि कोविड-19 संक्रमण की गाइड लाइन के विपरीत है।