अजमेर। राजस्थान में अजमेर की अलवरगेट थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सुनीता गुर्जर ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि एक सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के एक मकान पर दबिश दी गई जहां आरोपी मकान मालिक हुकुम सिंह (60) के कब्जे से अवैध घूमर ब्रांड की शराब के 226 पव्वे बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के पास से बेची शराब के करीब पांच हजार रूपए भी जब्त किए।
उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी इसी तरह के कामों में लिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
अजमेर की अलवरगेट थाना पुलिस ने सीआरपीएफ जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले के चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अलवरगेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी के रूप में लिप्त राहुल (32) निवासी फतेहपुर थाना सुलतानगंज, भागलपुर (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है। मामले में तीन आरोपी जिनमें राकेश गुर्जर, दलाल हरिकिशन माली तथा एक अन्य कड़ी के रूप में शामिल मनमोहन मीणा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के लिए लिखित परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी के रूप में मामला उजागर होने के बाद परिवादी उत्तम कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर सीआरपीएफ जीसी-1 अजमेर ने गत 28 जनवरी को थाने में परिवाद दर्ज कराया था।