अजमेर। राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना अधिकारी हेमराज ने आज बताया कि 12 नवंबर को थाने पर पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस पर आरोपी पार्वती कॉलोनी केकड़ी निवासी साजिद अली (38) को आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
अवैध शराब की 950 पेटियां बरामद
अजमेर में जिला आबकारी विभाग ने अवैध अंग्रेजी शराब की 950 पेटियां बरामद की हैं। अजमेर आबकारी विभाग के निरीक्षक मंकट सिंह ने आज बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद अधिकारियों के निर्देश पर गगवाना-माकड़वाली चौराहे पर सुबह की गई नाकाबंदी में हरियाणा से आ रहे ट्रक की तलाशी में 950 पेटियां अंग्रेजी शराब की जब्त की गई जो चंडीगढ़ मार्का थी। इसकी कीमत करीब साठ लाख रुपए है।
विभाग ने दस चक्का कंटेनर ट्रक जब्त करते हुए ट्रक चालक रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि यह शराब उदयपुर जा रही थी जहां से गुजरात पहुंचाना था। आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
बिजली गिरने से बाड़े में लगी आग से चारा नष्ट
अजमेर जिले के केकड़ी थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में बिजली गिरने से बाड़े में आग लग गयी जिससे 10 ट्राली से ज्यादा चारा जल कर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक केकड़ी-सरवाड़ मार्ग के ताजपुरा गांव में सुबह रामेश्वर खरोल के बाड़े में बिजली गिरी। इससे बाड़े में मवेशियों के लिए रखा सारा चारा जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर सरवाड़ से पहुंचे अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। चारे में आग के विकराल रूप को दमकल के जरिये ही नियन्त्रित किया जा सका।