अजमेर। राजस्थान में अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर एक ही मकान को चार बार बेचने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि परिवादी राकेश कच्छावा ने एक शिकायत दी जिसमें धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।
आगे अनुसंधान के बाद एक ही परिवार के पहाड़गंज के रहने वाले सरवती देवी पत्नी छगनलाल, राजकुमार, चंद्रकला, प्रेमप्रकाश तथा रेखा पत्नी प्रेमप्रकाश को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले में पूछताछ में जुटी है।
धारदार हथियार सहित एक युवक दबोचा
अजमेर की सिविल लाइंस थानापुलिस ने धारदार हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि फूस की कोठी क्षेत्र में युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से अवैध धारदार हथियार छुर्रा बरामद हुआ। अवैध हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने नागौर के पांदूकलां निवासी सुरेशकुमार पुत्र तेजाराम जाट (45) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।
जेल में मोबाइल उपलब्ध कराने वाला आरोपी अरेस्ट
अजमेर की सिविललाइंस थानापुलिस ने उच्च सुरक्षा कारागृह में मोबाइल उपलब्ध कराने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार करीब एक साल पहले कारागृह में बरामद मोबाईल के दर्ज मामलें में उपनिरीक्षक केसाराम को सूचना मिली कि मामलें में कारागृह का ही बार्डर होमगार्ड लिप्त है।
सूचना की पुष्टि कर लिये जाने के बाद पुलिस ने कारागृह के ही बार्डर होमगार्ड आरोपी केवलचंद भील निवासी पुलिस थाना सोकलिया (बाड़मेर) को गिरफ्तार कर लिया।
आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड़ मांगा जायेगा ताकि अन्य मामलों के सुराग मिलने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि राज्य के एक मात्र हाईसिक्योरिटी जेल में अनेकों बार माबाईल बरामद होने के मामले उजागर होते रहे हैं।