Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : रामगंज में एक रात में चोरों ने तोडे 13 दुकानों के ताले - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : रामगंज में एक रात में चोरों ने तोडे 13 दुकानों के ताले

अजमेर : रामगंज में एक रात में चोरों ने तोडे 13 दुकानों के ताले

0
अजमेर : रामगंज में एक रात में चोरों ने तोडे 13 दुकानों के ताले

अजमेर। अजमेर के रामगंज क्षेत्र के चोरों ने मातेश्वरी मार्केट और अन्य बााजर में एक ही रात में 13 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने रोष प्रकट किया है।

महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि अजमेर स्मार्ट सिटी में एक साथ रामगंज मुख्य मार्ग पर एक साथ 13 दुकानों के ताले टूटना अत्यन्त ही रोष का विषय है साथ ही पुलिस की कार्यवाही और सुरक्षा व्यवस्था व गश्त पर भी प्रश्न चिन्ह है। चोरियों पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा तो महासंघ आन्दोलन करेगा।

चोरियों के संबंध में रामगंज व्यापारिक ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महासंघ के पदाधिकारियों को रोष प्रकट करते हुए बताया कि 13 चोरियां हो जाने के की इतनी बड़ी घटना हो जाने के सबसे असुरक्षा की भावना और रोष व्यप्त है।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, रामगंज के संरक्षक डॉ.सुभाष माहेश्वरी, अध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सचिव योगेश गुप्ता, सलाहकार दीपक शर्मा, अंकित खण्डेलवाल, महेश अग्रवाल, योगेश दरियानी नितिन अरोड़ा, मुरली निरंकारी सहित अन्य ने बैठक का आयोजन कर वत्तृ निरीक्षक सत्येन्द्र नेगी को मौके पर बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

टीकमदास अगनानी, मानमल गोयल, सुरेश तम्बोली, महेन्द्र बंसल, अशोक मुदगल, अशोक दुल्हानी मामा, हरीश अगनानी सहित अन्य ने अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चेयरमैन अजमेर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और आई जी अजमेर एस सेंगाथिर से मांग की है कि समस्त बाजारों और प्रमुख स्थलो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था हो और प्रमुख बाजारों में रात्रि में नियमित गश्त की व्यवस्था की जाए।