अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के सलेमाबाद में मुंबई से लौटे मां बेटे के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद आज सुबह कर्फ्यू लगा दिया गया।
उपखंड के अरांई क्षेत्र में एक अफीम तस्कर एवं आरोपी कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद अरांई थाना से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। आरोपी मूल रूप से रुपनगढ़ का रहने वाला है। जिले में अब तक 348 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।
अजमेर शहर के दरगाह, गंज एवं क्लाकटावर थाना क्षेत्र के अनेक हिस्से कंटेनमेंट जोन रहेंगे। इसके अलावा आदर्श नगर, किशनगढ़, नसीराबाद, भिनाय, ब्यावर, मसूदा, पीसांगन, टाटगढ़, पुष्कर में मिले पॉजीटिव मामलों के बाद इन उपखंड के कुछ क्षेत्र भी कंटेनमेंट जोन में बने रहेंगे। उधर, अजमेर रेलवे स्टेशन से आज सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलसेवा सराय रोहिल्ला के लिए शुरू हुई।