अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने स्पष्ट किया है कि सरस दूध की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई हैं।
चौधरी ने आज कहा कि दूध के दाम न तो बढ़ाए है और न ही निकट भविष्य में बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ संदेशों में कहा जा रहा है कि अजमेर डेयरी ने सरस दूध की ब्रांडों की मूल्य में वृद्धि की है।
चौधरी ने बताया कि डेयरी ने दूध के किसी भी ब्रांड की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है, न ही निकटतम दिनों में दाम बढ़ाए जाने का कोई प्रस्ताव है। उन्होंने अजमेर जिले के उपभोक्ताओं से अपील की कि डेयरी बूथ संचालक यदि सरस दूध की किसी भी ब्रांड पर अधिक राशि की मांग करता है तो उसकी शिकायत तुरंत प्रभाव से डेयरी में की जाए ताकि संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं डेयरी मंत्री से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत दो रुपये प्रति लीटर का भुगतान समय पर कराने में सहयोग करें ताकि डेयरी प्रबंधन भी समय पर दुग्ध उत्पादकों को भुगतान कर सकें।