अजमेर। रेप के आरोपों से घिरे अजमेर डेयरी के चैयरमेन रामचंद्र चौधरी की मुश्किलें बढती दिखाई दे रही हैं। रेप का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ पर ब्लैकमैलिंग का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराने वाले चौधरी का पीडिता से बातचीत का कथित आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी परेशानी बढ गई है।
घटना के बाद पीडिता और चौधरी के बीच फोन पर हुई बातचीत के इस वायरल आडियो में चौधरी युवती से माफी मांगते सुनाई पड रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह आडियो में आवाज चौधरी और पीडिता की है। चौधरी ने आडियो को फेक बताते हुए कहा है कि यह मुझे ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया है। इस मामले में युवती के खिलाफ पहले मुकदमा दर्ज करवा चुका हूं।
इस बीच युवती ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी अप्रत्यक्ष रूप से उस पर मामले को रफा दफा करने का दबाव बना रहे हैं।
उसे परिजनों और परिचितों को धमकाया जा रहा है। पुलिस भी सहयोग नहीं कर रही। ऐसे में न्याय मांगने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है। पूर्व में मेडिकल से इनकार करने की वजह का खुलासा करते हुए युवती ने कहा कि वह डरी हुई थी। रात 11 बजे पुलिस उसे लेकर मेडिकल कराने अस्पताल ले गई थी। वहां भी दबाव का सा माहौल बनाया गया। इस कारण मेडिकल कराने से मना कर दिया। अब मैं मेडिकल कराने को तैयार हूं।