अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की 138वीं साधारण सभा में 900 करोड़ रुपए का वित्तीय बजट पारित किया गया तथा वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपए दिए जाने का अनुमोदन किया गया।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने जिलाधीशालय आईटी सेंटर पर संचालक मंडल की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बताया कि डेयरी के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 900 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। चौधरी ने कोरोना वैश्विक महामारी के चलते वैक्सीन लगाए जाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए दिए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित करने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्चुअल बैठक में डेयरी हित में अनेक निर्णय लिए गए जिसमें नवीन प्लांट में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सचिवों के वेतनमान बढ़ाने, प्रशिक्षण हेतु भ्रमण के अलावा डेयरी कार्मिकों के वैक्सीन लगाने के साथ साथ चिरंजीवी योजना के तहत बीमा करवाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया।
चौधरी ने बताया कि डेयरी स्तर पर पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत गुजरात से मुर्रा नस्ल के सांड तथा हरियाणा से गीर नस्ल के सौ पाडे खरीदने का भी फैसला लिया। चौधरी ने बताया कि अजमेर डेयरी अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है और अगले दो वर्ष के जो हमारे संकल्प है उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज