अजमेर। राजस्थान में अजमेर डेयरी द्वारा संचालित स्पर्श ट्रस्ट बोर्ड के लिए वर्ष 2021-22 का दो करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया।
डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी की उपस्थिति में स्पर्श ट्रस्ट अध्यक्ष उमेश चंद व्यास जो कि डेयरी के प्रबंध संचालक भी है की अध्यक्षता में आज हुई पहली बैठक में अनेक निर्णय लिए गए जिनमें 17 लाख रुपए से सेक्स सोर्टेड सीमन के पांच हजार डोज मंगाने एवं पशुओं को लगाने, दुग्ध उत्पादकों के पांच हजार पशुओं का बीमा कराने के लिए 50 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया।
पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हेतु मिनरल मिक्सर व वेट फैन पर पचास प्रतिशत अनुदान देते हुए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया। इसी तरह 50 लाख रुपए की राशि से पशु नस्ल सुधार के लिए सौ सांड गुजरात, हरियाणा के क्रय करने का निर्णय लिया।
इतना ही नहीं अजमेर जिले के पशुपालकों के बीच उनके सर्वाधिक दूध देने वाले गायों एवं भैसों के बीच वर्ष मे एक बार प्रतियोगिता हेतु पांच लाख रुपए का भी प्रावधान किया गया। पशुपालकों के बाड़े में आग लगने की स्थिति में प्रति सदस्य अधितम दस हजार रुपए के अनुदान के लिए बजट में पांच लाख रुपये का प्रावधान किया गया।
इस पर ट्रस्ट के सचिव एसपी सिंह ने बताया कि जिले की सभी दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने, नवीन प्लांट का भ्रमण करने के साथ राष्ट्रीय कृषि अनुदान परिषद करनाल (हरियाणा) एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड आनंद (गुजरात) ले जाकर प्रशिक्षित करवाने हेतु बजट में 85 लाख रुपए का प्रावधान किया गया। इस पर ट्रस्ट अजमेर डेयरी की बैठक में फैसला किया गया कि एनपीबीबी के तहत संचालित योजनाओं को संघ के माध्यम से चालू कराने के लिए आरएलडीबी जयपुर को पत्र लिखा जाएगा।