Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर डेयरी का वार्षिक टर्नओवर एक हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद : चौधरी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर डेयरी का वार्षिक टर्नओवर एक हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद : चौधरी

अजमेर डेयरी का वार्षिक टर्नओवर एक हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद : चौधरी

0
अजमेर डेयरी का वार्षिक टर्नओवर एक हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद : चौधरी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा है कि आने वाले दिनों में अजमेर डेयरी का वार्षिक टर्नओवर एक हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद हैं।

चौधरी ने विश्व दुग्ध दिवस के मौके पर डेयरी एवं पशुपालक क्षेत्र से जुड़े सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार डेयरी दिवस पर मिल्क इज ग्लोबल फूड विषयक ऑनलाइन वेबिनार का इंडियन डेयरी एसोसिएशन की ओर से आयोजन मंगलवार को किया जाएगा, जिसमें वह स्वयं भी भाग लेकर अजमेर डेयरी ने क्या खोया क्या पाया पर अपनी बात रखेंगे।

उन्होंने बताया कि अजमेर डेयरी के 340 करोड़ रुपए के लागत वाले नवीन प्लांट से डेयरी एक करोड़ रुपए प्रतिवर्ष की बचत कर रहा है और प्रदेश की अन्य डेयरियों से प्राप्त दूध के जरिए भी आमदनी हो रही है। कोरोनाकाल में अजमेर डेयरी का टर्नओवर 700 करोड़ रुपए है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले सामान्य दिनों में यह एक हजार करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा।

उन्होंने अजमेर डेयरी के विस्तार में कोई कमी न आने देने का संकल्प दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एकबार फिर मांग की कि वर्ष 2014 के कार्यकाल में की गई घोषणाओं के अनुरूप वह सहकारिता, पशुपालकों एवं डेयरी क्षेत्र को राहत प्रदान करें। उन्होंने बताया कि अजमेर डेयरी पशुपालकों को दूध का उचित दाम दे रही है और अब पशु खरीदने के लिए बैंक गारंटी भी डेयरी की ओर से दी जा रही है।