अजमेर। राजस्थान सरकार द्वारा कोविड महामारी की बढ़ती मरीजों की तादाद के बीच सात सितंबर को प्रदेश के धर्मस्थलों को खोले जाने संबंधी गाइडलाइन पर सहमति के साथ ही अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह तथा पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा जी के मंदिर को भी खोल दिया जाएगा।
अजमेर जिलाधीशालय सभागार में आज दोनों धर्मस्थलों के पक्षों की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के साथ दरगाह एवं ब्रह्मा जी के मंदिर को सात सितंबर से खोल दिया जाएगा लेकिन दरगाह में चादर, फूल, तवर्रुक, इत्र, एवं अगरबत्ती सहित अन्य किसी भी सामान को ले जाने पर पाबंदी रहेगी। पुष्कर ब्रह्मा मंदिर पर भी फूल, प्रसाद, माला व अन्य सामान नहीं ले जाया जा सकेगा।
केवल श्रद्धालु दरगाह में हाजिरी और पुष्कर में ब्रह्मा जीके दर्शन कोविड नियमों के तहत कर सकेंगे। एक अहम फैसले में यह भी तय किया गया कि दोनों स्थानों के बाहर उक्त सामानों की दुकानें भी बंद रखी जाएगी और कोई भी जायरीन अथवा श्रद्धालु चढ़ावा नहीं चढ़ाएगा। मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा पुलिस प्रबंधन के निर्देशों की पूरी पालना करे।