अजमेर। राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह एवं आसपास के क्षेत्रों में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत आधुनिक सफाई मशीनें खरीदी जाएगी।
दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान ने बताया कि इस संबंध में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय और हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के बीच सोलह अगस्त को अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे। इसके बाद दरगाह परिसर में हाईड्रोलिक छत्रियां स्थापित की जाएगी, दरगाह परिसर में फर्श का काम होगा एवं दरगाह से धानमंडी तक मार्बल का कार्य भी कराया जाएगा।
कंपनी गत महीने अजमेर के कायड़ क्षेत्र में दरगाह में चढ़ाए जाने वाले फूलों से खाद बनाने की मशीन स्थापित कर चुकी है जिसकी कीमत 21 लाख रुपए बताई जा रही है। इस बीच दरगाह कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक 17 अगस्त को आहुत की गई है।