अजमेर। दरगाह थाना पुलिस की ओर से दरगाह बाजार में रविवार सुबह अतिक्रमण हटाने के लिए की गई कार्रवाई के खिलाफ दुकानदार लामबंद हो गए तथा अपनी दुकानें बन्द कर जमकर नारेबाजी की।
सुबह दरगाह बाजार में दुकानों के सामने खडे वाहनों को हटाने को लेकर एक दुकानदार और पुलिस प्रशासन में कहासुनी हो गई। गर्मागरमी बढने पर बडी संख्या में दुकानदार जमा हो गए और पुलिस कार्रवाई पर रोष जताने लगे। बात इतनी बिगड गई कि देखते ही देखते व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और बाजार बंद का ऐलान कर दिया।
दुकानदारों का आरोप है कि भीडभाड वाले दरगाह बाजार क्षेत्र में बडी संख्या में भिखारी आने वाले जायरीन को तंग करने से बाज नहीं आते। पूरा खेल पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में होता है। इस बारे में कई बार शिकायत देने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती।
इसके अलावा क्षेत्र में अवैध ठेला चालकों के जमावडे से आवागमन बाधित होता है। अवैध रूप से लगे ठेलों के मालिक उल्टे दुकानदारों से झगडने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना दूभर होता जा रहा है। रविवार को भी पुलिस ने राठौडी दिखाते हुए एक दुकान के बाहर खडे एक स्कूटर के पहिए की हवा निकाल दी, जबकि स्कूटर मालिक दुकान पर पेमेंट करने के लिए आया था।
बात बढती तो पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर कुछ दुकानदारों के बाहर रखे सामान को जब् करने की कार्रवाई की। दुकानदारों ने इसी कार्रवाई को लेकर बाजार बंद कर दिया।