अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी के कार्मिकों ने आज दरगाह स्थित नाजिम कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
दरगाह कमेटी कर्मचारी विकास संगठन के आह्वान पर दरगाह कमेटी के कर्मचारी काली पट्टी बांधकर और हाथों में तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। संगठन के सचिव असकर खान ने बताया कि दरगाह कमेटी नाजिम उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे है।
संगठन की मांग है कि पांच साल तक काम करने वाले कर्मचारियों को स्थाई करने, 9, 18, 27 वेतनमान का लाभ कर्मचारियों को देने, दैनिक वेतन कर्मचारियों को ग्रेड वर्क में शामिल करने, संगठन को आवंटित कार्यालय दूसरी जगह दिए जाने संबंधी ज्ञापन नाजिम को पूर्व में दिया जा चुका है लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिए मजबूरन उन्हें आज काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ा है।
उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते नाजिम अशफाक हुसैन को छह तारीख तक मांगें पूरी करने की मांग की गई थी लेकिन उनकी ओर से कोई ध्यान नहीं दिए जाने पर आज प्रदर्शन का कदम उठाना पड़ा।