अजमेर। राजस्थान में अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में आज ख्वाजा साहब की दरगाह का प्रबंधन संभालने वाली दरगाह कमेटी के एक सफाई कर्मी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सरताज खान (52) गंज थाना क्षेत्र के फाईसागर रोड चामुण्डा माता मंदिर के पास किसी कलावती देवी के मकान में किराए पर रहता था और वर्तमान में दरगाह कमेटी के अधीन कायड़ विश्राम स्थली पर उसकी ड्यूटी थी, लेकिन बताया जा रहा है कि वह दरगाह कमेटी प्रबंधन के दबाव में मानसिक रूप से पीड़ित था।
पुलिस को मृतक के पास से एक मृत्युपूर्व लिखा पत्र भी मिला है जिसमें उसने स्पष्ट रूप से अपना कारण जाहिर करते हुए एक व्यक्ति का उल्लेख किया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
दम्पती को बंधक बनाकर लूटने के आरोपी गिरफ्तार
अजमेर जिले के किशनगढ़ में करीब सात महीने पहले एक डॉक्टर दम्पती को बंधक बनाकर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में श्याम नगर थानाक्षेत्र में फिरोजनगर निवासी शाहिद (32) और अजमेर जिले के रूपनगढ़ थानाक्षेत्र में सुरसुरा गांव के सदर बाजार का रहने वाला रामलाल कुम्हार (30) है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।