अजमेर। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के वर्तमान सज्जादानशीन और दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई और सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
पत्रकारों से बात करते हुए दरगाह दीवान ने कहा कि सरकार की ओर से वृहद पैमाने पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि हमें वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाकर कोरोना को भगाना है।
कुछ लोगों द्वारा वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर ध्यान न देने तथा वैक्सीनेशन के प्रति गंभीरता बरतने पर जोर दिया। दरगाह दीवान ने धर्मगुरुओं और जागरूक लोगों से अपील की है कि वैक्सीनशन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।
आमजन से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील
हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के इंतजाम संभालने वाली दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान ने मुल्क के लोगों से गुजारिश की है कि वे अपनी और अपने परिवार की जिंदगी बचाने के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं।
खान ने कहा कि आने वाले हैं 2-4 दिनों में राजस्थान के धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी चल रही है। ऐसे में अजमेर दरगाह आने वाले जायरीनों से खासतौर से गुजारिश की गई है कि वह वैक्सीनेशन जरूर कराएं और मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखें।