अजमेर। राजस्थान में अजमेर में स्थित ख्वाजा चिश्ती की दरगाह के दीवान जैनुअल आबेदीन अली ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा संसद में आतंकी ओसामा बिन लादेन को ‘शहीद’ कहने से पाकिस्तान का आतंकवादी समर्थक चेहरा उजागर हो गया है।
आबेदीन ने आज जारी बयान में कहा कि आतंकी को शहीद कहकर संबोधित करना, पाकिस्तान के आतंकवादी समर्थक रवैये को साफ जाहिर कर रहा है। चीन जैसे देश आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को हथियार और आर्थिक मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हुकूमत लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को पहुंचने वाली फंडिंग पर भी नकेल नहीं कस पायी, है जो पाकिस्तान के इरादों को साफ करता है।
उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमानों और उनके अधिकारों पर कुठाराघात करने वाला देश चीन है। चीन में रह रहे मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके लिए भारत को भी मुस्लिम देशों के साथ मिलकर आवाज उठाने की जरूरत है।
आबेदीन ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग विवादित बयान देते आए हों। ओसामा बिन लादेन के प्रति भी पाकिस्तान का रुख हमेशा नरम रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में यह कहकर कि अमरीकी सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन को शहीद कर दिया, उनकी असलियत को उजागर करता है।