अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान एवं धर्मगुरु सैयद जैनुअल आबेदीन ने अफगानिस्तान-तालिबान मसले पर भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।
दरगाह दीवान ने आज जारी एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान में हो रही दुखद घटनाओं को सुनकर मेरा दिल दुख में डूब जाता है। उन्होंने कहा कि अमरीकी सैनिकों का वहां से हटना और पाकिस्तान द्वारा तालिबान को समर्थन देने के चलते अफगानिस्तान अलग थलग पड़ गया। तालिबानियों के हाथ लगे हथियारों ने अफगानिस्तान में भय का वातावरण बना दिया।
उन्होंने कहा कि नैतिकता रखने वाले राष्ट्र का कोई भी मुखिया इन अत्याचारी तालिबानियों से राजनयिक संबंध स्थापित नहीं करेगा। उन्होंने तालिबान और उनके सहयोगियों पर वैश्विक प्रतिबंध की भी मांग की।
साथ ही शक्तिशाली राष्ट्रों से अफगानिस्तान का समर्थन करने का आग्रह किया। दरगाह दीवान ने कहा कि इंसानियत को बचाने के लिए सभी राष्ट्रों को एक जाजम पर आकर सही दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।