अजमेर। राजस्थान में अजमेर के बहुचर्चित भड़काऊ वीडियो मामले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर खादिम सलमान चिश्ती को आज अदालत ने एकबार फिर दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक आरोपी सलमान चिश्ती की दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद दरगाह थाना पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक बार फिर दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए।
पुलिस को आरोपी से अभी भी कई राज उगलवाने है। इसे देखते हुए पुलिस ने अदालत के समक्ष आरोपी को पेश कर रिमांड की मांग की जिस पर न्यायाधीश अजंता अग्रवाल ने दो दिन का और रिमांड मंजूर कर दिया।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि आरोपी सलमान के मोबाइल की जांच पुलिस एवं साइबर सेल कर रही है जिसमें उसके यूट्यूब चैनल का खुलासा हुआ है जिस पर विवादित वीडियो अपलोड किया गया।
उन्होंने बताया कि इस वीडियो को बनाने अथवा जारी करने में और किन किन लोगों की भूमिका है इस पर भी पुलिस काम कर रही है। साथ ही ओरिजनल वीडियो की बरामदगी भी करना शेष है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सलमान चिश्ती ने अपने वीडियो में भाजपा की निष्कासित प्रवक्ता नुपूर शर्मा का गला काटकर लाने वाले को अपना घर गिफ्ट करने का ऐलान किया था।