अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह का प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी की बजट बैठक एवं सदर का चुनाव अगले महीने के अंत तक होने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरगाह नाजिम की ओर से सभी सदस्यों को सूचना भिजवाई गई है और सहमति मिलने पर बैठक की तारीख एवं एजेंडे को सदर की अनुमति से अंतिम रूप दिया जाएगा। नियमानुसार बजट बैठक के दौरान ही नया अध्यक्ष अगले एक वर्ष के लिए चुनने का प्रावधान है। वर्तमान सदर अमीन पठान तीन साल से अध्यक्ष चले आ रहे हैं और आगे भी उन्हीं के बनने की संभावना है।
कमेटी के एक सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम का पिछले दिनों इंतकाल हो गया था इसलिए इस रिक्त पद को भी भरे जाने की संभावना है। यदि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में हो जाता है तो कयास लगाये जा रहे है कि जून माह के अंतिम सप्ताह में बजट बैठक व सदर के साथ नये सदस्य के मसले को निपटा लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नौ सदस्यीय दरगाह कमेटी का गठन पांच वर्ष के लिए किया जाता है लेकिन सदर का चुनाव हर साल बजट बैठक के दौरान होता है।