अजमेर। प्रदेश में होने वाले पंचायतराज चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने तय किया है कि जिला परिषद व पंचायत समितियों के लिए जिताऊ और टिकाऊ कार्यकर्ताओं टिकट दिया जाएगा।
अजमेर पंचायत राज चुनाव प्रभारी संजय शर्मा ने पंचायत राज चुनाव को लेकर अजमेर भाजपा द्वारा होटल केसी इन में देहात भाजपा की मीटिंग में ये बात कार्यकर्ताओं से कही।
शर्मा ने कहा कि जिले में भाजपा इस बार भी जिले में भाजपा का जिला प्रमुख व सभी 11 पंचायत समितियों में अपना प्रधान बनाएगी, इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता मैदान में जुट जाएं और जमीनी स्तर तक मेहनत कर एक बार फिर से जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दें।
अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि सभी पंचायत समिति प्रभारियों को पार्टी द्वारा जारी फॉरमेट दिया गया हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को पार्टी के फॉरमेट पर ही टिकट के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा और तयशुदा समय पर यह फॉरमेट वापस जमा करना पड़ेगा।
भूतड़ा ने कहा कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ में वातावरण हो गया हैं कांग्रेस का संगठन जिले में दूरबीन से भी देखने पर नज़र नही आ रहा है। भूतड़ा ने सभी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कहा कि सभी मंडलों में रायशुमारी करते हुए टिकटो के पैनल तैयार किए जाए।
शहर अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने प्रभारी संजय शर्मा व सह प्रभारी सतीश सरीन का भाजपा का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक ले जाकर सभी को जागरूक करने का काम करना है।
मीटिंग में सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर देहात के संगठन प्रभारी व मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना, प्रदेश मंत्री वंदना नोगिया, भाजपा नेता विकास चौधरी, राजेन्द्र विनायका, देहात भाजपा महामंत्री पवन जैन, जीतमल प्रजापत, रायचंद बागड़ी, शहर उपाध्यक्ष किशनगोपाल दरगड़, आंनद सिंह राजावत, पूर्व शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा,जिला मीडिया प्रभारी मोहित जैन, अनीश मोयल, नरेंद्र सिंह चूंडावत, मिठूलाल रांका, योगेश सोनी इत्यादि भाजपा नेता मौजूद रहे।
इन्हें नियुक्त किया
पंचायत समिति किशनगढ़ में संपत सांखला, अराई में राधेश्याम पोरवाल, श्रीनगर में तिलक सिंह रावत, अजमेर ग्रामीण में किशन गोपाल दरगड़, पीसांगन में महेन्द्र पाटनी, जवाजा में आनंद सिंह राजावत, मसूदा में भेरूलाल गुर्जर, भिनाय में पवन जैन, केकडी में किशनगोपाल कोगटा, सरवाड़ में मिठूलाल रांका एवं सावर पंचायत समिति के लिए योगेश सोनी को प्रभारी लगाया गया हैं।