अजमेर। अजमेर जिले आए दिन हो रहे मर्डर, चोरी की वारदातों, महिलाओं से जुड़े अपराधों में हो रही बढ़ोतरी इस बात का प्रमाण है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं। अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने शुक्रवार को नसीराबाद क्षेत्र में युवती को जलाकर उसका मर्डर करने की घ्ज्ञटना को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ना तो दूर पुलिस अभी तक उस मृतका की शिनाख्त तक नही कर पाई हैं।
भूतड़ा ने कहा कि अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के दोराई गांव कि सोमलपुर मार्ग पर पिछले छह दिनों में 2 महिलाओं की हत्या हो गई। इससे साफ जाहिर हैं कि पुलिस नाकेबंदी की फोटो खिंचवाने से ही ऊपर नहीं उठ रही हैं। अपराधियों में भय नाम की कोई चीज नहीं रह गई।
अजमेर जिले में चोर चोरियां करके मौज उड़ा रहे हैं और पुलिस की सुस्ती टूटने का नाम ही नहीं ले रही। भूतड़ा ने अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया पर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्रीजी जी अजमेर के अखबारो में सिर्फ खुद की छपी फोटो देख कर ख़ुश हो रहे हैं, जरा नजर दूसरी खबरों पर डाल लिया करें ताकि पता चल जाएगा कि अपराध सातवें आसमान पर पंहुच गया हैं।
आए दिन महिलाओं से जुड़े अपराधों की खबरें आ रही हैं, इससे साफ जाहिर है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। कांग्रेस ने चुनाव के समय सुशासन का जो वादा जनता से किया था वह पूरा झूठ साबित हुआ। अजमेर में अपराधों का बढता ग्राफ इस बात का प्रमाण है। कुशासन से तंग आई जनता कांग्रेस को सबक सिखाने को तैयार बैठी है।
भूतड़ा ने कहा कि अजमेर के सेटेलाइट अस्पताल में मोबाइल की टॉर्च से मरीजों को डॉक्टर देखने का काम कर रहे हैं इससे ही पता चल जाता है कि चिकित्सा मंत्री के गृह जिले में चिकित्सा व्यवस्था का क्या हाल है। भूतड़ा ने कहा कि यह घटना पूरे जिले के लिए दुर्भाग्य की बात है की डॉक्टरों द्वारा मरीजों का मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में उपचार किया जा रहा है।
भूतड़ा ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अजमेर के मांगलियास कस्बे में दो भाइयों को एक साथ वहां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन समय पर उपचार नहीं मिल पाने से उनकी मौत हो गई।