अजमेर। राजस्थान में अजमेर देहात भाजपा ने कोरोना संक्रमण महामारी के लिए पीएम केयर फंड में पच्चीस लाख रुपए से अधिक की राशि भिजवाई है।
अजमेर देहात अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से लॉकडाउन घोषित किया और महामारी से लड़ने के क्रम में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता से कम से कम सौ रुपए अंश दान देने का आह्वान किया तब से ही अजमेर देहात भाजपा सक्रिय रही और उसके कार्यकर्ताओं ने सभी के सहयोग से पच्चीस लाख रुपए एकत्रित कर पीएम रिलीफ फंड में भिजवाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह आह्वान कि कोई भूखा ना सोए इस नाते राहत कार्यों के तहत 56 हजार भोजन के पैकेट, 50 हजार सूखी राशन सामग्री के पैकेट तथा 40 हजार से ज्यादा मास्क वितरित किए। उन्होंने इस बात का विश्वास दिलाया कि जबतक कोरोना की लड़ाई चलती रहेगी भाजपा कार्यकर्ता सक्रियता के साथ राहत कार्यों में जुटे रहेंगे।
परोपकारिणी सभा द्वारा दो लाख रुपए की कोरोना सहायता
अजमेर स्थित आर्य समाज की परोपकारिणी सभा ने कोरोना महामारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहत कोष में दो लाख रुपए की राशि प्रदान की है। अजमेर के पुष्कर रोड स्थित ऋषि उद्यान में वेद मंत्रों के बीच शुक्रवार को सायंकालीन देव यज्ञ के बाद सभा के प्रधान डॉ. वेदपाल, मंत्री कन्हैया लाल ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी तथा महापौर धर्मेन्द्र गहलोत की मौजूदगी में सहायता राशि का चैक जारी किया। यज्ञ के दौरान चैक प्रदान करने से पहले परोपकारिणी सभा की ओर से महामारी मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई।