अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन ने आज महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए महावीर जयंती के जुलूस पर लगाई गई पाबंदियों को तुगलकी करार देते हुए कहा है कि आने वाले चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी।
जैन ने कहा कि अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जन्म जयंती पर ध्वज नहीं लगाने, धार्मिक नारे नहीं लगाने, शोभायात्रा को छतों से नहीं देखे जाने और शोभायात्रा के दौरान दुकानों को बंद किए जाने जैसी पाबंदियों पर सरकार की दूषित मानसिकता दर्शाने वाला बताया है।
उन्होंने कहा कि अहिंसावादी जैन समाज जो अहिंसा को बढ़ावा देता है गहलोत सरकार को इनसे खतरा नजर आ रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि सरकार इस तरह के निर्णय केवल धर्म विशेष के वोटों के लिए ले रही है और ओछी राजनीति का संदेश दे रही है। उन्होंने करौली मुद्दे की आड़ में हिंदुओं के पर्व पर रोक लगाने को तुगलकी आदेश करार दिया और कहा कि यह मुगल शासन की याद दिलाता है।
उल्लेखनीय है कि आने वाले कल गुरुवार को न केवल अजमेर बल्कि देश प्रदेश और विदेशों में भी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2621वां जन्म कल्याणक महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। शांतिप्रिय समाज अजमेर में प्रभातफेरी, शोभायात्रा तथा सामूहिक वात्सल्य भोज जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और रात्रि में संगीतमय महाआरती का भी आयोजन होगा।