अजमेर। राजस्थान में आज अजमेर विकास प्राधिकरण की पंद्रहवीं बोर्ड बैठक में अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए करीब 75 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया।
प्राधिकरण अध्यक्ष के रूप में सरकार द्वारा संभागीय आयुक्त की नियुक्ति के बावजूद अजमेर में रिक्त चल रहे संभागीय आयुक्त पद पर किसी के नहीं होने के चलते आयुक्त गौरव गोयल ने पंद्रहवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की जिसमें 13 प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें मंजूरी प्रदान की गई।
अजमेर के जवाहर रंगमंच पर आयोजित बोर्ड की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जहां अगले वित्तीय वर्ष का बजट 73 करोड़ 33 लाख अनुमोदित किया गया। वहीं विकास कार्यों के लंबित प्रकरणों पर व्यापक चर्चा करने के बाद चार नई योजनाओं को हरी झंडी भी दी गई।
आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि प्राधिकरण की चार नई योजनाओं में दो निकटवर्ती ग्राम दौराई में, एक कायड़ क्षेत्र में तथा एक पुष्कर के गनाहेड़ा में रिसोर्ट के रूप में मंजूर की गई जिसके लिए प्राधिकरण इसका पंजीयन कराएगा।