Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ajmer Discom and Tata Power's employees Learning good listening skills-अजमेर डिस्कॉम एवं टाटा पावर के कार्मिकों ने सीखी गुड लिस्निंग स्किल्स - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर डिस्कॉम एवं टाटा पावर के कार्मिकों ने सीखी गुड लिस्निंग स्किल्स

अजमेर डिस्कॉम एवं टाटा पावर के कार्मिकों ने सीखी गुड लिस्निंग स्किल्स

0
अजमेर डिस्कॉम एवं टाटा पावर के कार्मिकों ने सीखी गुड लिस्निंग स्किल्स

अजमेर। अजमेर डिस्कॉम एवं टाटा पावर के कार्मिकों एवं अधिकारियों ने गुरूवार को हाथी भाटा पावर हाउस में हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा आयोजित शिविर में गुड लिस्निंग स्किल्स सीखी।

शिविर समन्वयक अंकुर तिलक गहलोत ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम, टाटा पावर अजमेर तथा हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मेडिटेशन शिविर आयोजित किया गया। ये शिविर आगामी 12 सप्ताह तक प्रति सप्ताह एक घण्टे के लिए संचालित होगा।

प्रारम्भिक स्तर पर लगातार तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस शिविर में तकनीकी टीम एवं पब्लिक डिलिंग टीम को विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इससे कार्मिकों को आमजन के साथ उत्तम व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षण मिलेगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक बी.एम.भामू को हार्टफुलनेस संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मार्गदर्शक श्री कमलेश डी.पटेल की पुस्तक हार्टफुलनेस वे भेंट की गई।