डूंगरपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान में डूंगरपुर जिले के आसपुर में अजमेर डिस्कॉम के सहायक वाणिज्यिक अधिकारी हंसराज जाट एवं दलाल को आज एक लाख 10 हजार रूपए की रिश्सत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरेम्ब जोशी ने बताया कि परिवादी रोहित पंचाल द्वारा प्रस्तुत शिकायत में कहा कि उसके पिता गणेशलाल के नाम से डिस्कॉम में लघु उद्योग पावर एसआईपी के लिए डिमांड जारी करने की एवज में डिस्कॉम कार्यालय में सहायक वाणिज्यिक अधिकारी हंसराज जाट एवं उसका दलाल बबलू गुर्जर द्वारा एक लाख 30 हजार रूपए की मांग की जा रही है।
ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया गया जिसमें हंसराज जाट ने कहा कि यह राशि उसके दलाल बबलू गुर्जर को दे दी जाए। इस पर आज ब्यूरो टीम ने ट्रैप का आयोजन किया गया। इसके तहत बबलू गुर्जर को एक लाख 10 हजार रूपए दिए। इसके बाद ब्यूरो टीम ने बबलू गुर्जर एवं डिस्कॉम कार्यालय से हंसराज जाट को गिरफ्तार कर लिया।