अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के चार जिलों में से तीन में पिछले बारह घंटों में बारह नए कोरोना पोजिटिव मरीज निकलकर सामने आए है। इनमें सबसे ज्यादा नागौर से आठ, भीलवाड़ा से दो, अजमेर से दो तथा टोंक से आज एक भी मरीज सामने नहीं है।
अजमेर जिले में जो दो नए केस सामने आए हैं उनमे एक अजमेर के दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट का है तथा दूसरा किशनगढ़ के गुडली गांव से जुड़ा हुआ है। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार यहां भर्ती मरीजों में केवल 46 एक्टिव केस रहे गए हैं जिससे चिकित्सा प्रबंधन काफी संतुष्ट महसूस कर रहा है।
इधर, ब्यावर उपखंड के रहमानखेड़ा क्षेत्र में एक प्रवासी युवक के पोजिटिव आने की सूचना है। यह युवक उस पिकअप में अहमदाबाद से चलकर साथ आया था जिसमें 23 लोग ब्यावर के विभिन्न गांव में पहुंचे थे। इस युवक को ब्यावर से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रैफर किया गया है। ब्यावर उपखंड की बात करें तो अब तक पंद्रह पोजिटिव मरीज निकलकर सामने आ चुके हैं।
https://www.sabguru.com/18-22/coronavirus-update-rajasthan-records-83-fresh-covid-19-positive-cases-tally-rises-to-6098/