अजमेर। अजमेर मंडल पर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार को मंडल कार्यालय में आयोजित की गई। मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अजमेर मंडल के भौगोलिक क्षेत्र से संबन्धित संगठनों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेल यात्री संगठन, सांसदों तथा रेल मंत्रालय द्वारा नामित सदस्य बैठक में शामिल हुए और चर्चा की।
बैठक के प्रारंभ में समिति के सचिव तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। अध्यक्ष तथा मंडल रेलप्रबंधक धनखड़ ने सभी सदस्यों को मंडल पर चल रही विशेष व वाणिज्यिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने मंडल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए किए गए कार्यों की सराहना की तथा अपने सुझाव भी रखे।
यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर ठहराव व विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन, उपलब्ध रेल सेवाओं में वृद्धि एवं डिब्बों में बढ़ोतरी, लिफ्ट व एस्केलेटर, टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाने, आरओबी तथा आरयूबी का निर्माण, प्लेटफॉर्म शेल्टर का विस्तार, सुलभ शौचालय तथा पे एंड यूज शौचालय की व्यवस्था से सम्बंधी मांग, सुझावों व यात्री सुविधा से सम्बब्धित मुद्दों पर चर्चा की गई।
समिति अध्यक्ष धनखड़ ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर विचार कर उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मण्डल के स्टेशनों पर किए जा रहे पुनर्विकास के कार्यों की जानकारी भी दी।
बैठक में समिति में अजमेर, भीलवाड़ा, आबूरोड, फालना और उदयपुर से समिति के 11 सदस्यों ने भाग लिया। रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के आरके जैन मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भीलवाड़ा, राजकुमार लालवानी होलसेलर्स मर्चेंट एसोसिएशन अजमेर, सागरमल अग्रवाल द रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन आबूरोड, दीपक शर्मा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अजमेर, जयेश चंपावत प्रतिनिधि अर्जुन लाल मीणा सांसद उदयपुर, विजय गोठवाल प्रतिनिधि देवजी भाई पटेल सांसद जालौर व सिरोही, मोहनलाल पुरोहित दिव्यांग एसोसिएशन आबू रोड, अरविंद यादव प्रतिनिधि भागीरथ चौधरी सांसद अजमेर, फालना से प्रकाश चोपड़ा जोधपुर वस्त्र व्यापार तथा कुलदीप सिंह प्रतिनिधि पीपी चौधरी सांसद पाली सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक मे रेल प्रशासन की ओर से मण्डल के शाखाधिकारिओं सहित सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव व विवेकानंद शर्मा एवं मण्डल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के समापन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम ने सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थिति तथा रेल यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई चर्चा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।