अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग के चार जिलों में कोरोना वायरस पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा कुल 595 पहुंच चुका है तथा इस घातक वायरस ने ग्यारह लोगों को काल का ग्रास बनाया है।
अजमेर जिला इस समय संभाग में सर्वाधिक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा हुआ है। यहां 242 पोजीटिव मरीज अब तक सामने आ चुके हैं जबकि पांच मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। दूसरे स्थान पर नागौर से 156 मरीज आए हैं और यहां तीन की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद टोंक में 144 मरीज और एक की मृत्यु तथा प्रदेश के पहले चरण में ही हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में वर्तमान में 43 मरीज पोजिटिव तथा दो की मृत्यु हो चुकी है।
राज्य स्तरीय अधिकृत मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार पिछले बारह घंटे में संभाग में एक भी नया पोजिटिव मरीज रिकॉर्ड पर नहीं आया है। वर्तमान में संभाग का सर्वाधिक हॉटस्पॉट अजमेर जिला संभागीय अधिकारियों के लिए भी चिंता का कारण है। स्थानीय चिकित्सा विभाग के अनुसार पुष्कर क्षेत्र के नजदीकी भांवता में एक महिला पोजिटिव के रूप में उभरकर सामने आई है। विभाग का मानना है कि दिन तक यह आंकड़ा बढ़ सकता है।