अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में रविवार को दो नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह जारी मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना पोजीटिव एक मरीज अजमेर देहात से तथा एक नागौर से निकलकर आया है। जबकि आज सुबह आई मेडिकल रिपोर्ट में भीलवाड़ा एवं टोंक से एक भी पोजिटिव सामने नहीं है।
अजमेर जिले के पुष्कर के निकटवर्ती पीसांगन कस्बे के फतहपुर गांव का 17 वर्षीय किशोर पोजिटिव निकला है। यह किशोर दो दिन पहले ही अहमदाबाद से गांव लौटा था। पीसांगन के नजदीकी भांवता व नूरियावास गांव से भी एक एक महिला पुरुष पोजीटिव पहले ही निकल चुके हैं। इसके चलते पीसांगन क्षेत्र के तीन गांव में पोजिटिव मरीज निकल चुके हैं।
इधर, अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड में सरवाड़ कस्बे से बीती शाम आए तीन पोजिटिव मरिजों के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये तीनों एक ही परिवार के है। इसमें एक महिला व दो बच्चे हैं तथा पुरुष की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। चारों तीन दिन पहले ही मुंबई से सरवाड़ लौटे थे।
अजमेर में 31 कोरोना पीडित मरीज हुए ठीक, अब जिले में सिर्फ 88 एक्टिव केस
https://www.sabguru.com/18-22/coronavirus-update-rajasthan-recorded-70-fresh-covid-19-positive-cases-total-number-rises-to-5030/