Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : दिव्यांग महिला आत्महत्या मामला, एक साल बाद मिला सुसाइड नोट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : दिव्यांग महिला आत्महत्या मामला, एक साल बाद मिला सुसाइड नोट

अजमेर : दिव्यांग महिला आत्महत्या मामला, एक साल बाद मिला सुसाइड नोट

0
अजमेर : दिव्यांग महिला आत्महत्या मामला, एक साल बाद मिला सुसाइड नोट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग महिला की आत्महत्या के बाद सुसाइड नोट मिलने से मामले ने नया मोड़ ले लिया है और अब पिता की ओर से दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। खास बात यह है कि सुसाइड नोट दीपावली की सफाई में मृतका की डायरी से बरामद हुआ है।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक मृतका दिव्यांग पुष्पा ने 26 अक्टूबर 2021 घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसकी शादी जयपुर निवासी हुकुमचंद वर्मा के साथ पांच मई 2011 को हुई थी लेकिन शादी से संतुष्ट नहीं होने और ससुराल पक्ष के साथ विवाद के चलते आत्महत्या कर ली गई। मामला आत्महत्या का मानकर पुलिस कार्यवाही हुई।

मामले में नया मोड़ उस समय में आ गया जब दिवाली की सफाई में मृतका के पिता हरि सिंह को डायरी में लिखा सुसाइड नोट बरामद हो गया। जिसमें मृतका पुष्पा ने पति, सास, और झेठ की प्रताड़नाओं से दुखी होकर आत्महत्या करने की बात लिखी।

सुसाइड नोट पढ़ने के बाद पिता हरि सिंह सदमे में आ गया और अलवर गेट थाना पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय से उसे राहत मिली और न्यायालय ने अलवर गेट थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आईपीसी की धारा 498ए तथा 306 में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एएसपी रणधीर सिंह को सौंपी गई है।