अजमेर। आल इंडिया यूनानी तिब्बती कांग्रेस और डॉ बैग्स एडवांस यूनानी हर्बल क्लिीनिक एंड रिसर्च सेंटर चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में 30 नवंबर को चैन्नई में होने वाले समारोह में जेएलएन अस्पताल के यूनानी चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन का सम्मान होगा।
चैन्नई के एंबेसडर पल्लवा होटल में राष्ट्रीय सेमिनार इलाज बित तदबीर व इल्मुल अदविया विषय पर आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में देशभर के यूनानी डॉक्टरों को यूनानी पैथी के विकास और बढावा देने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
आर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमेन डॉ उबेदुल्लाह बैग के अनुसार डॉ मोहम्मद रोशन को राजस्थान व विशेषकर अजमेर जिले में यूनानी चिकित्सा पद्धति के विकास व इसे बढावा देने के लिए इब्न अल बेतार नेशनल अवार्ड 2019 से नवाजा जाएगा।
इब्न अल बेतार 1197 1248 इस्वी के दौर के मशहूर यूनानी फिजिशियन, साइंस्टिस्ट, फार्मासिस्ट व बॉटनिस्ट थे। उन्हीं के नाम पर यह पुरस्कार रखा गया है।