अजमेर। राजस्थान के अजमेर शरीफ में आज 29 रमजान 1441 हिजरी शव्वाल माह का चांद नहीं दिखाई देने पर यह तय हो गया है कि मुस्लिम समुदाय ईदुलफितर का त्योहार सोमवार 25 मई मनाएगा।
अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह कमेटी के अधीन बैठी हिलाल कमेटी के पास कहीं से भी चांद की शहादत के समाचार नहीं मिलने के बाद शहर काजी मोहम्मद तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने इस बात का ऐलान किया कि ईदुलफितर अब 25 मई को होगी।
हिलाल कमेटी मे शहर मुफ्ती मोहम्मद बशीरुल कादरी भी मौजूद रहे। चांद नहीं दिखाई देने की स्थिति में अकीदतमंद ऐतकाफ से कल उठेंगे और अगले दिन ईद की खुशियों को घर में साझा करेंगें। शहर काजी ने आम मुसलमान से खास अपील की है कि वे नमाज घरों में ही अदा करें तथा सबकी सेहतमंदी व संकट से मुक्ति के लिए दुआ करें।
इधर, अजमेर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन चार के चलते मंदिर मस्जिद व सभी तरह के धर्मस्थल इस समय बंद है। लिहाजा उन्होंने विनम्र निवेदन किया कि मुस्लिम लोग ईद की नमाज ईदगाह व मस्जिदों में नहीं करें और घर पर ही सुरक्षित रहकर नमाज अदा करें।