Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ईडीसी के माध्यम से मतदान करेंगे चुनाव में लगे कार्मिक - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer ईडीसी के माध्यम से मतदान करेंगे चुनाव में लगे कार्मिक

ईडीसी के माध्यम से मतदान करेंगे चुनाव में लगे कार्मिक

0
ईडीसी के माध्यम से मतदान करेंगे चुनाव में लगे कार्मिक

अजमेर। निर्वाचन कर्तव्य पर लगाए गए कार्मिकों पुलिस कर्मियों, वाहन चालकों एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों में कार्यरत कार्मिक जो मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर जाकर व्यक्तिशः मतदान नही कर पाएंगे उन्हें ईडीसी के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि जिन कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भेजा जाना है, उन सभी को प्रपत्र 12 क प्रेषित किए हुए हैं। जो उन्हें भरकर प्रशिक्षण स्थल पर या संस्था प्रधानों, उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से 17 जनवरी तक डाक मतपत्र प्रकोष्ठ अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर में जमा करा सकते हैं।

निर्वाचन कर्तव्य पर लगाए गए पुलिसकर्मी, होमगार्ड, ड्राईवर आदि के प्रपत्र 12 क उनके नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त कर 17 जनवरी तक डाक मतपत्र प्रकोष्ठ अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर में जमा कराने हैं। उन्होंने सभी मतदान कार्य में लगे कार्मिकों से अपेक्षा है कि अपने प्रपत्र 12 क तत्काल जमा करा दें ताकि मतदान से वे वंचित न रहें।

चुनाव पर्यवेक्षक श्री कवड़े पहुंचे अजमेर

लोकसभा उपचुनाव-2018 भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लोकसभा संसदीय क्षेत्र अजमेर (13) हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) श्री ए. एम. कवड़े, आईएएस, महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, महाराष्ट्र सरकार सर्किट हाऊस, अजमेर के कमरा नंबर 6 में ठहरे हैं। इनके मोबाईल नंबर 9468778094, दूरभाष नंबर – 0145-2620112 एवं ई-मेल आईडी observercellajmer@gmail.com हैं।