अजमेर। नवसंवत्सर समारोह समिति के तत्वाधान नव सम्वत्सर के दिन अजमेर शहर के विभिन्न चौराहों पर नागरिक अभिनन्दन एवं नव सम्वत्सर शुभकामना दी जाएगी। विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने इसका जिम्मा लिया है। पूर्व संध्या पर दीपयज्ञ, वाहन रैली व विक्रम मेले का आयोजन किया जाएगा। नववर्ष की सूर्योदया का स्वागत जाएगा और शहर के प्रमुख चौराहों को सजाया जाएगा, बैण्ड वादन होगा तथा आरती होंगी।
समिति की बैठक में नवसम्वतसर की प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया जिसमें पंचाग, कार्ड, स्टीकर, बैनर, करपत्रक, कार स्टीगर, झण्डियां सम्मिलित थीं।
संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि पूर्व संध्या 17 मार्च शनिवार को शाम 4 बजे से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है जो नई चौपाटी, रीजनल चौराहे से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गाें पर होते हुए पुनः वहीं पर समाप्त होगी।
रैली के समापन पर दीपयज्ञ का आयोजन राष्ट्र सेविका समिति, महिला मोर्चा, दुर्गा वाहिनी व गायत्री परिवार की बहिनों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम अजमेर की ओर से विक्रम मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विशिष्टजनों का सम्मान किया जाएगा। इस मेले में बालकों के लिए विशेष आकर्षण झूले, घुडसवारी, उटसंवारी, पॉपकान, गुडिया के बाल निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।
नवसम्वतसर के सह-संयोजक सुरेन्द्र अरोडा ने बताया कि नवसम्बर पर सुबह 6 बजे से चौपाटी अनासागर लिंक रोड पर सूर्य की प्रथम रश्मि को अर्ध्य देकर संस्कार भारती की ओर से शास्त्रीय संगीत एवं वीणा वादन किया जाएगा। सुबह 8 बजे से 10 बजे तक विभिन्न संगठनों द्वारा प्रमुख चौराहों को सजाया जाएगा। चौराहों पर सजावट की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इसके अनुसार गांधी भवन पर भाजपा शहर जिला अजमेर, मदार गेट पर सप्तक, मां भारती, सेविका भारती, पृथ्वीराज मण्डल।
क्लॉक टावर चौराहे पर रूकटा, खत्री समाज, भारत विकास परिषद, डिग्गी चौक चौराहे पर भारतीय सिन्धु सभा, गोल चक्कर चौराहा आर्य नगर व नगर एक, नया बाजार सेविका समिति, दुर्गा वाहिनी, महिला मोर्चा, आगरा गेट युवा मोर्चा, अग्रसेन चौराह पर भारत विकास परिषद युवा शाखा, अम्बेडकर सर्किल पर अधिवक्ता परिषद, इण्डिया मोटर्स चौराहा पर स्वामी समूह व विवेकानन्द केन्द्र जिम्मा संभालेंगे।
बजरंग गढ चौराहा पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग मण्डल, फव्वारा चौराहा पर दाहरसेन मण्डल, चन्द्रकुण्ड प्रौढ शाखा व अम्बेडकर, पुलिस लाइन चौराहा पर नगर पांच, शास्त्री नगर चौराहा पर शास्त्री नगर विकास समिति, वैशाली नगर पर सहकार भारती नगर क्रमांक चार, भारत विकास परिषद, रीजनल कॉलेज चौराहा पर नगर तीन व विद्या भारती, पंचोली चौराहा पर नगर तीन, लवकुश उद्यान के पास केशव माधव संस्थान, अजयनगर चौराहा पर नगर एक, रामगंज नगर आठ व पूर्व सैनिक, दौराह नगर आठ, नौ नम्बर पैट्रोल पम्प पर संस्कृत भारती व नगर सात व्यवस्था देखेंगे।
धोलाभाटा चौराहा नगर छह, राजा साईकिल चौराहा सेवा भारती, भारतीय युवा संगठन, फाइसागर रोड पर मां भारती ग्रुप, परबतपुरा पर स्वदेश जागरण व किसान मोर्चा, श्रमजीवी महाविद्यालय भारत विकास परिषद आदर्श शाखा द्वारा शहर के नागरिक को तिलक लगाकर अभिनन्दन व नव संवत्सर की शुभकामना दी जाएंगी। शहर के विभिन्न मंदिरों में विश्व हिन्दु परिषद द्वारा ध्वजा परिवर्तन भी किए जाएंगे।
ब्रह्मा ने सृष्टि प्रारम्भ की और हमारा सृष्टि संवत् चल रहा है : नारायणलाल गुप्ता
नवसंवतसर समारोह समिति द्वारा बुधवार को राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय ‘हिंदू नव वर्ष 2075 को समारोहपूर्वक मनाने हेतु एवं हिन्दू नववर्ष की प्रासंगिकता’ था।
इस अवसर पर वक्ता रुकटा के राष्ट्रीय के महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता ने छात्रों और संकाय सदस्यों को पाथेय प्रदान किया। साथ ही नववर्ष को हमें किस मनाना चाहिए बताया। नवसंवत्सर के बारे में बताया कि संवत्सर अर्थात वत्सर-वार-दिन बराबर हों प्रकृति में साम्यावस्था हो। उस विशेष घड़ी को जिस समय ये सब हों, उसी समय से संवत्सर प्रारम्भ होता है।
ब्रह्मा ने सृष्टि प्रारम्भ की और हमारा सृष्टि संवत् चल रहा है। लगभग दो अरब वर्ष से सृष्टि संवत् है। एक अरब 67 करोड़ 58 लाख 85 हजार 115 ऐसा करके सृष्टि संवत् हमारा है। यह वर्ष प्रतिपदा से शुरू होता है। इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नया विक्रम संवत्सर 2075 प्रारम्भ हो रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापकगण और विद्यार्थियों ने भाग लिया।