Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : अरविंद केजरीवाल की ओर से 810वें उर्स के मौके पर चादर पेश - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : अरविंद केजरीवाल की ओर से 810वें उर्स के मौके पर चादर पेश

अजमेर : अरविंद केजरीवाल की ओर से 810वें उर्स के मौके पर चादर पेश

0
अजमेर : अरविंद केजरीवाल की ओर से 810वें उर्स के मौके पर चादर पेश

अजमेर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से आज अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें सालाना उर्स के मौके पर अकीदत की चादर पेश की गई।

दिल्ली उर्स कमेटी के एफआई इस्माईल अपने शिष्टमंडल के साथ चादर लेकर अजमेर पहुंचे। उनके साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, सांसद एवं राजस्थान प्रभारी संजय सिंह की ओर से भी गरीब नवाज के दरबार में चादर पेश की गई।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने संदेश में उर्स में शामिल होने आए जायरीनों को मुबारकबाद दी और गरीब नवाज को सद्भावना, कौमी एकता व भाईचारे का संदेश वाहक बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज ही आम आदमी पार्टी राजस्थान की ओर से भी चादर पेश की गई जिसे महिला शक्ति प्रदेशाध्यक्ष कीर्ति पाठक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव शबनम अजहरी, अजमेर जिलाध्यक्ष मीना त्यागी व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पेश की गई।

इस मौके पर दिल्ली से आए वक्कार खान भोपाली, मोहम्मद इस्मालुद्दीन, परवेज नूर, मोहम्मद मुस्तफा, शाह मोहम्मद शमीन के अलावा अजमेर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आफक अली उपस्थित रहे।

गडकरी की ओर उर्स के मौके पर चादर पेश

केंद्रीय परिवहन एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी की ओर से आज अजमेर शरीफ में ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के मौके पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए गए।

नागपुर से भाजपा नेता असलम पठान, लाला कुरैशी, मोहसीन खान गडकरी की चादर लेकर अजमेर पहुंचे और बहुत ही अदब और शिद्दत के साथ मजार शरीफ पर पहुंचकर चादर पेश की। खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने चादर पेश कराई और गडकरी एवं उनके परिवार के लिए गरीब नवाज से दुआ की।

दरगाह के बुलंद दरवाजे पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने गडकरी का संदेश पढ़ा जिसमें उन्होंने गरीब नवाज को महान सूफी संत बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा देश में अमन चौन, भाईचारा एवं कोरोना मुक्ति की दुआ की।

इस मौके पर दरगाह कमेटी के सदस्य जावेद पारेख, महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश सचिव असलम खान, नागपुर भाजपा सचिव लाला कुरैशी, मोहसीन खान, हाफिज रियाज सहित अनेक अल्पसंख्यक कार्यकर्ता मौजूद रहे।