अजमेर। पतंजलि चिकित्सालय वैशाली नगर अजमेर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क यज्ञ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन माकड़वाली रोड स्थित भक्ति धाम चारण शोध संस्थान में किया जा रहा है।
शिविर के संचालक एवं संयोजक अनीश गुप्ता ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन यज्ञपैथी अर्थात यज्ञ थेरेपी का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को यज्ञ विवेक प्रश्नोत्तरी परीक्षा का भी आयोजन किया गया। इसमें समस्त प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पर्यावरण शुद्धि, यज्ञ थेरेपी एवं देवपूजा आदि विषयों को केंद्रित करके यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। यज्ञथैरेपी के माध्यम से 23 गंभीर रोगों की मुक्ति की विधि का व्यवहारिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन दिया गया।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित आचार्य हेमंत आर्य के द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर का समापन सत्र मंगलवार 27 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। अधिक जानकारी के लिए 9414220757 मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें।