अजमेर। गुलाबबाडी में स्थित समपार संख्या 44/स्पेशल को दिनाक 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक रात्रिकालीन अवधि में बन्द रखा जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक के अनुसार मदार-अजमेर लाईन पर स्थित समपार सख्या 44/स्पेशल पर ओवरहोलिंग का कार्य किया जाना है। जिस कारण गुलाबबाडी में स्थित इस समपार सख्या 44/स्पेशल को दिनाक 12 अक्टूबर रात्रि 10 बजे से 13 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक एवं दिनाक 13 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे से 14 की सुबह 5 बजे तक बन्द रहेगा। इस फाटक का उपयोग करने वाले आमजन आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सीआरपीएफ होते हुए एकता नगर व आरयूबी नम्बर 43 अथवा अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
दोहरीकरण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-सामाख्याली रेलखंड के मध्य स्टेशनों पर दोहरीकरण लाइन के कमिश्निंग के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12 अक्टूबर व 15 अक्टूबर को।
2. गाड़ी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13 अक्टूबर व 16 अक्टूबर को।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाड़ी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12, 14 अक्टूबर व 16 अक्टूबर को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-मेहसाना-वीरमगाम-सामाख्याली होकर संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 13, 15 अक्टूबर व 16 अक्टूबर को भुज से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-वीरमगाम-मेहसाना पालनपुर होकर संचालित होगी।