अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के जवाजा थाना क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में मंगलवार को तालाब के पेंदें में छुपाई गई हथकड़ शराब को खोजकर नष्ट किया गया।
जवाजा थानाधिकारी कंवरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस एवं आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव शेरों का बाला तालाब का सघन तलाशी ली। शक होने पर गौताखोरों को बुल्टप्रूफ जाकिट पहनाकर तालाब में उतारा गया, तो सफलता मिल गई।
पुलिस के गौताखोरों ने तालाब के पैंदे से अवैध हथकड़ शराब के ड्रम खोज निकाले। ड्रमों से बरामद 10 हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया। पुलिस ने शराब निर्माण के लिए भट्टियों एवं उपकरणों को भी नष्ट किया। पुलिस अवैध शराब तस्करों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव शेरों का बाला से पिछले हफ्ते से तीसरी बार हथकड़ शराब पकड़ी जाकर नष्ट की गई है।
अलग अलग स्थानों पर दो लोगों ने की आत्महत्या
अजमेर जिले में अलग अलग क्षेत्रों में दो लोगों ने फांसी पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार अरांई थाना क्षेत्र के दादियामार्ग पर बुहाड़ा निवासी विष्णु नामक युवक ने फांसी पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची अरांई थाना पुलिस ने मृतक के शव को उतारकर अरांई की सीएचसी में रखवाया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
एक अन्य मामले में नसीराबाद के सूतरखाना मोहल्ला निवासी श्याम सुंदर गुर्जर द्वारा करीब चौबीस घंटे पहले लगाई गई फांसी के बाद उपचार के दौरान उसने अस्पताल में मंगलवार को दम तोड़ दिया। फांसी के फंदे पर झूला श्याम सुंदर किस अवसाद में फांसी के फंदे तक पहुंचा इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले में गंभीरता से जुट गई है।