अजमेर। राजस्थान के अजमेर में चिकित्सकों ने जयपुर में प्राइवेट डॉक्टर्स द्वारा राइट टू हेल्थ बिल का विरोध करने पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया।
अजमेर मेडिकल कॉलेज टीचर और रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने अस्पताल के बाहर सुबह नौ बजे एकत्रित होकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और सरकार एवं पुलिस के विरोध में नारेबाजी की।
बाद में डॉक्टर्स ने एक रैली भी निकाली जो अस्पताल से बजरंगगढ़ चौराहे पहुंचकर संपन्न हुई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राइट टू हेल्थ बिल को वापस लिए जाने की मांग करते हुए लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की। इधर, अजमेर जेएलएन रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने संपूर्ण कार्य का बहिष्कार किया और दोषी लोगों को निलंबित किए जाने की मांग की।